पटना : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी हो जाएगी। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सुरक्षित), बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अधिसूचना जारी होंगे। आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन लिए जाएंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि मुंगेर में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी से है। उजियारपुर में नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के आलोक मेहता से है। जबकि समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शांभवी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से होगा। कांग्रेस ने अभी तक समस्तीपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, मतदान केंद्र पर नहीं कटनी चाहिए बिजली
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट