बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश नीतीश कुमार को एक साथी के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से चार पिस्तौल, दो पिस्टल और 63 कारतूस जप्त किया है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में गढ़हारा थाना पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है।
एसपी मनीष ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बेगूसराय जिले का टॉप टेन में शामिल कुख्यात बदमाश नीतीश कुमार को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। नीतीश कुमार जिले का कुख्यात बदमाश है इस पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं। सरकार ने इसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपए का इनाम रखा था जिसकी गिरफ्तारी की गई है।
एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध में कमी आएगी। वहीं दूसरी और गढ़हारा थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अजय शास्त्री की रिपोर्ट