औरंगाबाद : केंद्र एवं राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ ज़रूररतमंद नही उठा पाते. औरंगाबाद में किन्नरो को अवाम तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली है.
अब वह दिन दूर नहीं जब किन्नरो का समूह शादी विवाह और बच्चों के जन्म पर न केवल बलैया लेगा बल्कि मैरेज और बर्थ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराएगा. दरअसल किन्नरों को यह जिम्मेवारी औरंगाबाद के जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दी. प्राधिकार किन्नरों को मैरिज, बर्थ, डेथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगा.
किन्नरों का समूह भी इस तरह का काम मिलने से बेहद खुश है. उनका कहना है कि अब इस काम के साथ लोगो को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में सहायता करने से लोगो में किन्नरो के प्रति व्याप्त भ्रांतियां भी दूर होंगी और उन्हें भी लगेगा कि इसी बहाने वे समाज की भी सेवा कर रहे हैं.
रिपोर्ट : दीनानाथ चौहान