अब दावों में कितना रहेगा दम, राजद ने लोकसभा सीट को लेकर कर दी ये दावेदारी

22Scope News

लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट जीतने का राजद ने किया दावा।

नवादा राजद ए टू जेड की पार्टी है राजद सभी धर्म समुदाय अगला पिछड़ा अति पिछड़ा को सदा और सदैव साथ में लेकर चली है इस बार भी टिकट कंफर्मेशन के बारे में उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्णय का स्वागत किया जाएगा।बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आज एक दिवसीय दौरे पर नवादा आगमन के दौरान राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस की।
नवादा राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नवादा के सद्भावना चौक राजद कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजद पूरे बिहार में 40 सीट पर चुनाव लडने को तैयार है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को औकात दिख जायेगा।
नवादा में दो बार सासंद जीते हैं गिरिराज सिंह चंदन से इनके सम्याकाल में नवादा में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है उद्योग धंधे या अन्य किसी भी रुप में विकास से महरूम हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस राजद प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव, एसी एस्टी जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी नगर राजद अध्यक्ष राजू जी, रेणु सिंह, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य राजद नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत किए।

Share with family and friends: