रांची: स्नातक स्टूडेंट्स के लिए अब व्यवहारिक ज्ञान अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद अब छात्रों को अब अलग-अलग संस्थाओं में इंटर्नशिप करनी होगी।
इसके लिए छात्रों को क्रेडिट स्कोर प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं। इंटर्नशिप के लिए 16 क्षेत्र तय किए गए हैं।
इसमें ट्रेड एंड एग्रीकल्चर, इकोनॉमी एंड बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक्स आटोमोटिव एंड कैपिटल गुड्स, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स गुड्स एंड रिटेल, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक एरिया, हैंडीक्राफ्ट, आर्ट, डिजाइन एंड म्यूजिक, हेल्थकेयर एंड लाइफ साइंस, स्पोर्ट्स, वैलनेस एंड फिजिकल एजुकेशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, डिजिटलाइजेशन एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटेरियन पब्लिक पॉलिसी एंड लीगल सर्विस, कम्युनिकेशन, एजुकेशन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, एनवायरमेंट तथा कॉमर्स,मीडिया एंड स्मॉल स्कले के इंडस्ट्रीज एरिया शामिल किए है।