कैमरे आपकी और नजर रखेगी अब पटना पुलिस

पटना : जी हां पटना पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर एक नया ट्रिक अपनाया है। बुद्धा कालोनी में जो स्मार्ट सिटी शो जोन बना है और बाहर जो कैमरा लगे हुए हैं, उनको स्मार्ट सिटी से जोड़ना है। सीटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को बोला गया है कि आपके क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान, पेट्राल पम्प, अपार्टमेंट, स्कूल, बड़े विवाह समारोह वाले पर स्थल, हॉस्पीटल और मॉल जहां बाहर में आईपी कैमरा लगे हुए हैं। उन लोगों से पुलिस संपर्क कर रही है, लोग सहयोग करे। ताकि कोई क्राइम होता है तो हमलोगों को सहयोग मिले और अपराधी के दिल में भी डर रहे कि पुलिस की नजर में हमलोग हैं। इसकी शुरुआत बुद्धा कालोनी के सेंटर मॉल से शुरू किया जा रहा है। पटना के हर गली चौराहे पर सीसीटीवी से पुलिस नजर रखेगी।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: