‘अब सड़क समस्या से लोगों को जल्द मिलेगी निजात’

पटना : बिहार में सड़क जाम बहुत बड़ी समस्या है लेकिन अब इस समस्या से लोगों को बहुत जल्द निजात मिलने वाला है। दरअसल, अब वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉम के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी रीयल टाइम बेसिस पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आज बिहार पुलिस एवं MapmyIndia CE Info Systems Limited के बीच समझौता ज्ञापन यानिकी एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। यह हस्ताक्षर मैपल्स मैप माई इंडिया के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट अली रिजवी और यातायात एडीजी सुधांशु कुमार ने की।

एडीजी सुधांशु कुमार के मुताबिक, MapmyIndia एक स्वदेशी कंपनी है जो 27 वर्ष पुरानी है। इस कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल मैपिंग डाटा बेस विकसित किया है। लगभग सभी चार व्हीलर निर्माता कंपनी के साथ इसका टाईअप है। यह प्लेटफॉर्म बिहार राज्य के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा। उनसे प्राप्त ट्रैफिक संबंधी सलाहों सूचनाओं को मानचित्र आधारित पृष्ठभूमि के साथ बिना विलम्ब के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआत एक अक्टूबर से पूरे बिहार में कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि यह सिस्टम कैसे काम करेंगा और इसका लाभ आप और हम कैसे उठाएंगे। यातायात से संबंधित उपरोक्त सूचनाओं को यातायात पुलिस एवं सड़क के उपयोगकर्ताओं द्वारा जिलावार Whatsapp ग्रुप के माध्यम से MapmyIndia के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप को पोस्ट किया जाएगा। जो पुनः इनके द्वारा Real time basis पर Map पर अपलोड किया जाएगा। मुख्यतः तीन माध्यमों से ये सूचनाएं MAP/Mapple App के माध्यम से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

1. Basic Map

2. पुलिस द्वारा अद्यतन की गई जानकारियां

3. आम नागरिक का यातायात प्रबंधन में फीडबैक प्राप्त कर।

यातायात संबंधी सूचनाएं जो सहज एवं सुलभ रूप से उपलब्ध होंगी

सड़क नेटवर्क की वर्तमान स्थिति यथा जल जमाव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिडलॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, सड़क बंद होना और डायवर्जन की सूचना। आकस्मिक स्थिति यथा जुलूस, विरोध प्रदर्शन, रैलियों, वीआईपी मूवमेंट और दुर्घटनाएं आदि की सूचना। सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, निर्धारित गति सीमा, गति-अवरोधक, दुर्घटना-संभावित क्षेत्र, अन्य Vulnerable Points आदि की सूचना। सामान्य जानकारी यथा हॉस्पीटल / ट्रॉमा सेन्टर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, रेलवे स्टेशन, टूरिस्ट पैलेस, धार्मिक स्थल, पार्किंग क्षेत्र, वेंडिंग निषिद्ध क्षेत्र, सीसीटीवी कैमरा का पोजिशन, आदि की सूचना। पुलिस प्रशासन को ये सूचनाएं केन्द्रीकृत डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी जिससे प्रभावी यातायात प्रबंधन में सहुलियत होगी।

इन सूचनाओं को किया जाएगा अपडेट

अलग-अलग कारणों के चलते धरना प्रदर्शन, खराब रोड के कारण यातायात डायवर्जन की सूचना अपडेट करना। सड़क सुरक्षा संबंधी सूचना जैसे ब्लैक स्पॉट, खतरनाक मोड़, दुर्घटना संभावित स्थलों की सूचना अपडेट करना। आमजन के लिए जरूरी नजदीकी सुविधाओं अस्पताल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, पर्यटक स्थलों के नाम और धार्मिक स्थलों के नाम की जानकारी। डायवर्जन के लिए कम से कम दूरी वाले सुरक्षित सड़क मार्ग को प्रदर्शित करना। उपयोगकर्ताओं के जरूरी स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पीओआई (प्वाइंट्स ऑफ इंटरेस्ट) नेविगेशन का प्रयोग करना। गति-सीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाइट की जानकारी अपडेट करना

यह भी देखें :

YouTube thumbnail

विशेष प्रावधान

राज्य अंतर्गत होनेवाले किसी भी पर्व त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान, राजनीतिक रैलियों, स्वतंत्रता/गणतंत्र दिवसों पर एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था में किये गए परिवर्तनों से संबंधित सूचनाएं/Advisory Short Notice पर अद्यतन की जा सकेगी।

प्रशिक्षण एवं जन-जागरूकता

राज्य के सभी थानों के थानाध्यक्षों/पुलिस पदाधिकारियों को Mapple App पर डाटा अपलोड करने इससे संबंधित तथ्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। थाना/अन्य सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामान्य लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़े : पिस्टल के बैरल में फंसी थी गोली, निकालने के प्रयास में हुई फायरिंग

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Video thumbnail
देवघर के आदित्य केसरी ने UPSC में लाया 638वां रैंक, परिवार का सीना गर्व से हुआ चौड़ा | Deoghar
06:48
Video thumbnail
झारखंड में शिक्षकों की कमी को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, 26001 सहायक आचार्य नियुक्ति में बड़ा अपडेट
05:13
Video thumbnail
पहलगाम हमला: आतंकियों का किया गया स्केच जारी | Breaking News
03:59
Video thumbnail
रांची के लाल ने किया कमाल, UPSC परीक्षा में किया धामाल | Ranchi News
12:52
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बाबूलाल ने किया प्रेस वार्ता, जाने क्या कहा.. | Ranchi News
06:37
Video thumbnail
BJP की प्रेसवार्ता देखे- Live
41:16
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी, JPSC, सिरमटोली फ्लाईओवर ओवर और परिसीमन को लेकर राजेश कच्छप ने कह दी बड़ी बात सुनिए
15:11
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में देश, मंत्री दीपिका पाण्डेय ने दुख जताते हुए कहा कि..
01:25
Video thumbnail
Pahalgam में धर्म पूछकर गोली मारने वाले आतंकी हमले पर बोले CP Singh - बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी होगी
06:13
Video thumbnail
बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाई कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर सफाई कर्मी
03:15