पटना : अब बिहार के गांव-गांव से सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और मिल्खा सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों के उभरने की राह तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के युवाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण की महात्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत बिहार की लगभग सभी पंचायतों में आधुनिक खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, ताकि खेल में रूचि रखने वाले ग्रामीण युवाओं को अब बेहतर तैयारी करने के लिए गांव से बाहर न जाना पड़े।
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना है – खेल विभाग
खेल विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना है, जिससे प्रतिभा -संपन्न बिहार की धरती से हर गांव से खिलाड़ी सामने आ सकें। ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति बढ़ते रुझान और फिटनेस को मजबूती देने के उद्देश्य से राज्य में बीते दो वर्षों के दौरान 4807 खेल मैदानों का निर्माण किया जा चुका है। यह संख्या उन 4716 ग्राम पंचायतों से भी अधिक है, जिन्हें इस योजना के तहत चिन्हित किया गया था। कई पंचायतों में एक से अधिक खेल मैदान बनाकर सरकार ने ग्रामीण प्रतिभाओं को अभ्यास और प्रतिस्पर्धा का बेहतर मंच उपलब्ध कराया है।

लक्ष्य से आगे बढ़ती योजना – ग्रामीण विकास विभाग
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024 में राज्य की कुल 8053 ग्राम पंचायतों में से 4716 पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है। इन पंचायतों में 5341 खेल मैदानों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके लिए 521.92 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया। दिसंबर के अंत तक लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, जो योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाता है। साथ ही राज्य के सभी ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में त्रिस्तरीय खेल क्लब का गठन किया गया है। खेल क्लब में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव संपन्न कराया जा चुका है।

क्या कहते हैं युवा
पहले खेल के अभ्यास के लिए गांव में मैदान न होने के कारण बाहर जाकर तैयारी करनी पड़ती थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर पंचायत में खेल मैदान बनने की घोषणा से अब हर खिलाड़ियों के सपनों को नया आयाम मिल रहा है। गांव में सरकार की तरफ से खेल मैदान तैयार किया जा रहा है। इससे अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल अभ्यास करने में बहुत सहायता मिलेगी। पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद, अब बिहार के हर गांव से सचिन, ईशान किशान, वैभव सुर्यवंशी से निकलेंगे।

यह भी पढ़े : अगर आप इको-फ्रेंडली टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की तलाश में हैं, बिहार के 24 खूबसूरत ऐसी जगह, जहां बार-बार जाना चाहेंगे…
Highlights

