अब शराब माफियाओं की खैर नहीं, सभी थानाध्यक्षों को आयुक्त ने दिया निर्देश

गया : मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र अमित लोढ़ा की संयुक्त अध्यक्षता में उत्पाद विभाग से संबंधित बैठक की गई. बैठक प्रमंडलीय सभागार में किया गया. जिसमें गया ज़िला से संबंधित शराब की आवाजाही एवं उसके प्रयोग पर अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में मुख्य रूप से शराब माफिया की गिरफ्तारी, शराब निर्माण अड्डों पर छापेमारी करना, शराब जब्त करते हुए गिरफ्तारी, शराब विनष्टीकरण, सूचना तंत्र को मज़बूत करने, सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए. बैठक में आयुक्त ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आमजन के साथ समन्वय बनाकर रखें एवं उनसे शराब निर्माण, शराब खरीद बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त करें. जानकारी मिलते ही संबंधित स्थान पर जाकर छापेमारी करें. छापेमारी में पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार करते हुए शराब को जब्त अवश्य करें.

उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जीविका दीदी एवं अन्य माध्यमों से शराब को छोड़ने संबंधी का प्रचार-प्रसार ग्राउंड लेवल पर करवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों के बीच जागरूकता पहुंचे एवं लोग इससे प्रेरित हो सके. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के वैसे टोला को चिन्हित करें, जहां शराब का निर्माण एवं खरीद बिक्री की जा रही है. साथ ही बनाए गए सभी चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी को चालू करवाने का निर्देश दिया.

ज़िला पदाधिकारी ने आयुक्त को बताया कि दिनांक 14 नवंबर 2021 को शराब विनष्टीकरण का कार्य किया जाना है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि शराब के मामले में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी लगातार करते रहें. आयुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि स्प्रिट खरीद एवं इस्तेमाल के लिए लाइसेंस होल्डर की सूची पुलिस पदाधिकारी को भेजे ताकि उनपर सख्त नज़र रखा जा सके. पुलिस महानिरीक्षक ने वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जो लोग शराब पीने की हालत में या शराब के साथ पकड़े जाते हैं, तो वैसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए मामले की जड़ तक जाना सुनिश्चित करें.

बैठक में गया ज़िला के जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

अपराधियों का शहर बना भोजपुर ! दिनदहाड़े बालू माफियाओं ने बैंक कर्मी समेत दो को उतारा मौत के घाट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =