Desk. पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी मिली है। YCT-529 नाम की यह नई गोली अब पहले ह्यूमन सेफ्टी टेस्ट में सफल पाई गई है। यह गोली बिना हार्मोन के काम करती है और पुरुषों के शरीर में शुक्राणु (स्पर्म) बनने की प्रक्रिया को अस्थाई रूप से रोक देती है। इस सफलता के बाद अब यह गोली बड़े क्लिनिकल ट्रायल्स की दिशा में बढ़ रही है।
अभी तक सीमित थे पुरुषों के विकल्प
अब तक पुरुषों के पास गर्भनिरोध के लिए सिर्फ दो ही विकल्प रहे हैं, कन्डोम और वासेक्टॉमी (नसबंदी)। जहां कन्डोम हर बार इस्तेमाल करना पड़ता है, वहीं वासेक्टॉमी एक स्थायी उपाय है, जिसे रिवर्स करना मुश्किल होता है। ऐसे में YCT-529 एक नया, आसान और रिवर्सिबल विकल्प बन सकता है।
YCT-529 गोली: क्या है खास?
- महिलाओं की गर्भनिरोधक गोलियों में मौजूद हार्मोन कई बार साइड इफेक्ट्स देते हैं। YCT-529 में हार्मोन नहीं है, जिससे मूड स्विंग्स, वजन बढ़ना या यौन इच्छा में कमी जैसी समस्याएं नहीं होतीं।
- यह गोली शुक्राणु बनाने की प्रक्रिया को रोक देती है, जिससे पुरुष अस्थाई रूप से बांझ हो जाते हैं।
- गोली बंद करने के 4 से 6 हफ्तों के भीतर पुरुषों की फर्टिलिटी वापस लौट आती है।
कैसे काम करती है YCT-529?
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह गोली शरीर में मौजूद रेटिनॉइक एसिड रिसेप्टर अल्फा नामक प्रोटीन को टारगेट करती है, जो स्पर्म बनने में अहम भूमिका निभाता है। विटामिन A आधारित यह रिसेप्टर एक ताले जैसा होता है, और YCT-529 उसे “लॉक” कर देता है। इससे शुक्राणु बनना रुक जाता है, और यह प्रक्रिया पूरी तरह हार्मोन-फ्री रहती है।
अब YCT-529 को बड़े क्लिनिकल ट्रायल्स में परखा जाएगा, जहां इसकी सेफ्टी और असरदार क्षमता पर विस्तृत परीक्षण होगा। यदि ये ट्रायल सफल होते हैं, तो यह गोली निकट भविष्य में बाजार में आ सकती है।
Highlights