अब विस में उठेगा JPSC का मामला, बीजेपी ने की CBI जांच की मांग

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले को बीजेपी सदन में उठाएगी. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही पार्टी ने पीटी परीक्षा रद्द करने और जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को अविलंब बर्खास्त कर उनपर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है.
जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले में अब एक नया मामला सामने आया है. पीटी में शामिल 57 अभ्यर्थी का ओएमआर शीट ही गायब हो गया है. खास बात ये है कि ओएमआर शीट गायब रहने के बाद भी इनमें से 49 अभ्यर्थी पीटी में सफल हो गये. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों के जोरदार विरोध प्रदर्शनों के बाद आयोग ने जब इसकी जांच की, तो इनमें से 49 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया. इसके बाद विवाद और गहरा गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई आयोगों के अविलंब गठन की मांग की है. उन्होने कहा राज्य में महिलाओं के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहा है. ऐसे में अब तक राज्य में महिला आयोग का गठन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दीपक प्रकाश ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग, पिछड़ा आयोग सहित कई ऐसे आयोग हैं जिसका अबतक गठन नहीं हो पाया है. कांग्रेस द्वारा राजस्थान में महंगाई को लेकर आंदोलन पर भी उन्होंने सवाल उठाएतो हुए कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल व बिजली सबसे महंगी है.

बीजेपी नेता पर हमला करने वाले खोपड़ी को 10 वर्ष की सजा, मुख्य सरगना अबतक पुलिस गिरफ्त से दूर

JPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर जेएमएम सरकार ने बिनोद बिहारी के सपने को रौंदा- राज सिन्हा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *