Ranchi– कोकर स्थित हैदर अली गली का नाम बदल कर बजरंग नगर रखे जाने का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है. आक्रोशित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फिरायालाल चौक पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का पुतला दहन और नारेबाजी की.
मौके पर नेताओं ने कहा कि यह झारखंड है और झारखंड में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी आपसी भाईचारा और प्यार से एक साथ रहते हैं इसे उत्तरप्रदेश बनाने की कोशिश नहीं की जाय.
रिपोर्ट-करिश्मा