अब कार्टून से लड़ी जाएगी कोरोना से लड़ाई

Muzaffarpur-चौथी लहर की सम्भावना के बीच मुजफ्फरपुर के स्कूलों में कार्टून के माध्यम से बचाव के लिए

जागरुकता फैलाने की कार्य योजना तैयार कर की गयी है.

बच्चों को ना सिर्फ सुरक्षित और सतर्क रहने की जानकारी दी जाएगी,

बल्कि इसे और भी सुरुचीपूर्ण और ग्राह्य बनाने के लिए पुस्तिका, चित्रलेखों और कार्टून का भी सहारा लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने बतलाया कि सभी स्कूलों के लाइब्रेरी में इन पुस्तिकाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा.

कोरोना के साथ ही इस पुस्तिका में एईएस (Acute Encephalitis Syndrome) से बचाव को लेकर भी जानकारिया दी गयी है.

वह भी बेहत सरल और सुरुचीपूर्ण शब्दों में.

बता दें कि बिहार में हर साल एईएस के कारण बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती है.

तमाम प्रयासों के बावजूद भी अब तक इसके कारणों का पता नहीं चला है, कि आखिरकार कुछ चुनिंदा जिलों

में ही इतनी भारी  संख्या में एक विशेष सीजन में बच्चों की मौत क्यों होती है.

इसके साथ ही कोरोना का संकट भी अभी टला नहीं है, खास कर बच्चों के बीच टीकाकरण की रफ्तार बेहद कमजोर है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि चौथी लहर आती है, तब इसके बच्चे इसके शिकार बन सकते हैं. यही कारण है कि

मुजफ्फरपुर प्रशासन इससे बचाव की तैयारियों में लगा है.

रिपोर्ट-विशाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *