रांची: जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बिहार से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों भागलपुर के राहुल पियूष और अ नवादा के अभिषेक राज को जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में हैं। पूछताछ में एसआईटी को पता चला कि अभिषेक और राहुल ने पटना के राजीव कुमार के साथ मिलकर पेपर लीक करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया था।
दोनों ने बैंक अकाउंट खोला, जिसमें अभ्यर्थियों से लिए गए पैसे जमा कराए जा रहे थे। एसआईटी को अब राजीव की तलाश है। राजीव ने ही पेपर लीक की साजिश रची थी।
उसके साथ अभिषेक और राहुल भी शामिल था। राजीव ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश करता था, जो नौकरी के लिए मोटी रकम देने के लिए तैयार हो। लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे अभ्यर्थी सेट नहीं हो पाए और इन्हें पैसे नहीं मिले। जांच में यह भी पता चला है कि अभिषेक ने ही पेपर की कॉपी जेएसएससी के ईमेल पर भेजा था।