रांची: NTA द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा 4 मई को रांची समेत देशभर में आयोजित की जा रही है। राजधानी रांची में परीक्षा के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं, जहां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रथम पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए क्षेत्र में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल और किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
रांची में जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, संत अन्ना गर्ल्स हाईस्कूल, संत जॉन हाईस्कूल, एएसटीवीएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शहीद चौक, मारवाड़ी 2 हाई स्कूल, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बीआईटी मोड़, गवर्नमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल बरियातू, कांके सिमरटोली, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हिनू, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज लेक रोड, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ धुर्वा, एचईसी, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नामकुम और रांची यूनिवर्सिटी के मोरहाबादी स्थित मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल शामिल हैं।
परीक्षा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती है। परीक्षा केंद्रों और आसपास के इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।