विभिन्न मांगों को लेकर नर्सों ने सेंट्रल हॉस्पिटल के समक्ष किया प्रदर्शन

धनबाद : कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन से सम्बंधित नर्सों ने चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सेंट्रल हॉस्पिटल के समक्ष प्रदर्शन किया. एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदु कुमारी ने बताया कि विभिन्न मांगों के संदर्भ में आज एसोसिएशन सीआईएल की सभी इकाइयों में प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को होने वाली जेबीसीसीआई 11 की बैठक में भी उपरोक्त मांगों को उठाने की अपील जेबीसीसीआई के सदस्यों से की गई है.

ये है इनकी मांगे

एसोसिएशन की मांगों में नर्सिंग भत्ता 400 से बढ़ाकर 7200 रुपए प्रति माह करने, पोशाक भत्ता 4500 से बढ़ाकर 21600 रुपए प्रति वर्ष करने, नर्सिंग कर्मचारियों को भी गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में पदोन्‍नत किया जाए, अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तरह कोल इंडिया में भी स्टाफ नर्स से बदलकर नर्सिंग अधिकारी नाम किये जाने की मांग शामिल है. एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि उपरोक्त चार मांगों में नर्सेस भत्ता और पोशाक भत्ता प्रमुख मांगों में है. भारत सरकार की ओर से नर्सिंग भत्ता 7200 और पोशाक भत्ता 21600 रुपए दिया भी जा रहा है जबकि सीआईएल में यह अबतक लागू नहीं किया गया है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *