बोकारो: बाईसी मुस्लिम वेलफेयर कमिटी बोकारो के पदाधिकारी व सदस्यों ने आज सर्किट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
मौके पर चुनाव समिति के अध्यक्ष भी मौजूद रहे, मालूम हो कि शपथ ग्रहण समारोह में सदर समेत कई पदों पर चुनाव जीते पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली.
मौके पर उपस्थित चुनाव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ था, आज सभी पदाधिकारी एवं बाईसी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई है, नव निर्वाचित सदर प्रत्याशी मोहम्मद ऐनुल अंसारी,जेनरल सेक्रेटरी अब्दुल गफ्फार,सचिव मोहम्मद हक बाबू अंसारी,कोषध्यक्ष मोहम्मद मारूफ अंसारी समेत 9 पदाधिकारियों ने शपथ ली,जिन्हे चुनाव समिति द्वारा शपथ दिलाने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया!