16 जनवरी तक जमा कर सकते हैं आपत्ति

रांची. रांची विवि प्रशासन ने कहा है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षाफल को लेकर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति विवि में दर्ज करा सकते हैं.

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने वैसे अभ्यर्थियों से 16 जनवरी तक परीक्षाफल से संबंधित किसी भी आपत्ति को जमा करने का समय निर्धारित किया है.

रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी 16 जनवरी तक विवि मुख्यालय में जन सूचना पदाधिकारी के पास लिखित रूप से अपनी आपत्ति जमा कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से कई अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने वर्ष 2016 में पूछे गये प्रश्न को ही हू-ब- हू इस बार के प्रश्न पत्र में शामिल करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर छात्र संगठन आंदोलन भी कर रहे हैं.

Share with family and friends: