ओडिशा के मंत्री जगन्नाथ सारका ने सीएम हेमंत से मुलाकात

हॉकी विश्वकप 2023 के शुभारंभ पर शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण

रांची : ओडिशा के मंत्री- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ओडिशा के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास,

अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा कानून मंत्री जगन्नाथ सारका ने मुलाकात की.

इस अवसर पर उन्होंने हॉकी विश्वकप (पुरुष) 2023 के शुभारंभ अवसर पर

सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ओडिशा आने का निमंत्रण दिया.

22Scope News

ओडिशा के मंत्री: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पहुंची भुवनेश्वर

अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज यानी मंगलवार को भुवनेश्वर पहुंच गई. यहां भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के सफर को अंतिम रूप देगी. मेंस हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज 13 जनवरी से ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला शहरों में आयोजित हो रहा है. जिसमें दुनिया की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. हर चार साल पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यों वाली टीम हिस्सा लेगी. भारतीय टीम की कमान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हाथों में दी गई है. वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड तय करने से पहले 33 खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थिति साई सेंटर में दो दिवसीय ट्रायल में हिस्सा लिया, जिसके बाद 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

22Scope News

कुल 16 टीमें हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में शामिल

वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 16 टीमों को चार अलग-अलग पूल में बांटा गया है. हर पूल में चार चार टीमों को जगह दी गई है. भारत को पूल डी में जगह दी गई है. पूल ए में शामिल टीमें है- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और फ्रांस. पूल बी में शामिल टीमें हैं- बेल्जियम, जर्मनी, जापान और कोरिया. पूल सी में चिली, मलेशिया, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड को जगह दी गई है. इंग्लैंड, स्पेन, भारत और वेल्स की टीमों को पूल डी में रखा गया है.

22Scope News

हॉकी वर्ल्ड कप का इतिहास

अब तक हॉकी वर्ल्ड कप के 14 एडिशन हो चुके हैं. 1971 में शुरू हुए मेंस हॉकी वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम पाकिस्तान रही है जिसने चार बार इसके खिताब पर कब्जा जमाया है. नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड ट्रॉफी को तीन तीन बार अपने नाम किया है. जर्मनी की टीम दो बार वर्ल्ड चौंपियन रही है. भारत और बेल्जियम ने एक एक बार इस खिताब को अपने नाम किया है. भारत ने पहली और आखिरी बार इस खिताब को 1975 में उठाया था जबकि बेल्जियम बतौर डिफेंडिंग चौंपियन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.

ओडिशा के मंत्री: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का इतिहास

हॉकी वर्ल्ड कप में अब तक भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कुल 95 मैच में 199 गोल किए हैं और 40 में जीत दर्ज की है और उसका जीत प्रतिशत 42.11 का है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने अब तक 89 मैच में 235 गोल करते हुए 51 मैच जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत 57.3 है. भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं ले रही है.

Share with family and friends: