PATNA: अरुण जेटली के जयंती के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि
अरुण जेटली से मेरा पुराना संबंध है.
अरुण जेटली की जयंती पर राष्ट्रीय समारोह का आयोजन
जेपी मूवमेंट से वह भी जुड़े थे मैं भी. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जुड़ने के बाद उनसे नजदीकी बढ़ी. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने जो देश में काम किया है वह सराहनीय है. अरुण जेटली बिहार चुनाव में उनके साथ रहे. उन्होंने कहा कि अरुण जेठली जैसे व्यक्तित्व को देश की जरुरत है. उनके निधन से अपूरणीय राजनीतिक क्षति हुई है. अरुण जेटली के लिए मेरा आदर सदैव बना रहेगा. जब तक मैं जीवित रहूंगा.
जल्द यात्रा पर निकलने वाला हूं- नीतीश
यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी ही यात्रा पर निकलने वाला हूं, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. गुरुवार को सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो काम हुआ था उन तमाम कामों की मॉनिटरिंग यात्रा के दौरान करूंगा
केंद्र सरकार के द्वारा नमामि गंगे पर राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग पर कहा
इस तरह की कोई भी मीटिंग में वे सम्मिलित नहीं हुए थे. पहले भी डिप्टी सीएम गए थे आज भी डिप्टी सीएम गए हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ जो मीटिंग हुई थी उसमें शामिल हुए थे.
कोरोना से निबटने की तैयारी पूरीः सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि
जांच का पूरा इंतजाम बिहार सरकार पहले से करती चली
आ रही है अभी भी शुरू कर चुकी है, वैक्सीन की कमी पर
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को इसे देखना चाहिए,
वैक्सीनेशन करने में राज्य सरकार कोई कमी तो नहीं कर रही है.
मगर टीका उपलब्धता केंद्र सरकार को करना है,
वहीं आईआरसीटी घोटाले में फिर से सीबीआई द्वारा मामले को
खोलने पर कहा कि लालू प्रसाद यादव और वो साथ मिल गए हैं.
इसलिए लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.