एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बिकी तो नपेंगे अफसर : सचिव

एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बिकी तो नपेंगे अफसर : सचिव

रांची: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने विभागीय अफसरों को चेतावनी दी कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाएं।

दूसरे राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा आदि से हो रही शराब की तस्करी रोकें। एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बिक्री रोकें। जिस क्षेत्र में एमआरपी से ज्यादा मूल्य या अवैध शराब बिक्री होगी, वहां के उत्पाद अफसरों पर कार्रवाई होगी।

निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही तय लक्ष्य को पूरा करें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

उत्पाद सचिव गुरुवार को उत्पाद भवन में राज्यभर के उत्पाद निरीक्षकों, उत्पाद सब इंस्पेटरों और उत्पाद एएसआई के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सचिव ने यह चेतावनी भी दी कि अवैध या मिलावटी शराब की वजह से कोई कैजुअल्टी होने पर संबंधित अंचल के उत्पाद अधिकारी के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: