पटना : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के खाली करने के लिए जैसे ही हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ प्रशासन पहुंचा। स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए। स्थानीय लोग कहना था कि बगैर सूचना के बगैर किसी के इजाजत के की बारंबार हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीगण आकर हम लोगों को परेशान कर रहे हैं। हम गरीब जनता को तबाह कर रहे हैं सारे सामान सड़क पर फेंक दिए गए। बाल बच्चों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया गया। छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर बैठे हैं उनके सर से छत छिन लिया गया।
प्रशासन हाउसिंग बोर्ड के लोगों ने जबरदस्ती सामान सड़क पर फेंक दिया और झूठ बोलते हैं कि हमने नोटिस दे दिया। जबकि हम लोगों ने सरकार से कई बार इस बात की गुहार लगाई थी कि हम लोगों को उचित रेट पर फ्लैट को दे दिया जाए। लेकिन आज तक सरकार के आवास वोट के कान पर जू तक नहीं रेगा। जब भी हमलोग बात करते हैं तो टालमटोल रवैया अपनाकर हजारों लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसके खिलाफ आज स्थानीय महिला पुरुष लोगों ने आवास बोर्ड सरकार प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों ने कहा कि जान दे देंगे मगर मकान दे नहीं देंगे का नारे लगाए। वहीं बिहार सरकार पुलिस प्रशासन आवास वोर्ड मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं आवास बोर्ड के अधिकारियों का कहना यह था कि आवास बोर्ड के ही न्यायालय के द्वारा की जो फ्लैट है उनको खाली करवाया जाए। पत्रकारों के सवाल पर पूछने पर की फ्लैट जब दूसरे को देनी है तो जो लोग रहे हैं उन्हें क्यों नहीं तो साहब बेतुका सवाल देते हुए नजर आए। जबकि सरकार का यह निर्णय है कि जिन्हें मकान नहीं है उन्हें मकान दिया जाएगा।
लोगों का कहना है कि आवास बोर्ड के अधिकारीगण मनमानी तरीके से फ्लैट खाली करवा रहे हैं। जिसके खिलाफ स्थानीय हाउसिंग में रहने वाले गोलबंद हो रहे हैं। उनका साफ करना है कि अब बात बाहर हो चुका है। बार-बार मां, बहनों और बच्चों को बेईज्जती की जा रही है। घर से सामान फेंका जा रहा है। हम गरीब जाए तो कहां जाए। सरकार हमलोगों को रहने का तत्कालीन विकल्प करें या प्रबंध करें तब खाली करवाया जाए।
उमेश चौबे की रिपोर्ट