Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

तेल कटवा गिरोह ने होटल संचालक के पिता की गोली मारकर की हत्या

[iprd_ads count="2"]

मोतिहारी : मोतिहारी में होटल संचालक के पिता की तेल कटवा गिरोह के अज्ञात चोरों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास न्यू चंडीगढ़ ढाबा की है।

तेल कटवा गिरोह ने होटल संचालक के पिता की गोली मारकर की हत्या

मृतक कि पहचान चुटु राय के रूप में हुई है, होटल संचालक था

मृतक कि पहचान चुटु राय पिता 60 वर्षीय उपेंद्र राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि होटल संचालक चुटु राय मंगलवार की रात्रि में होटल पर सो रहे थे। इसी बीच एक वजह रात्रि में इन्हें लगा की कोई ट्रक से तेल की चोरी कर रहा है। जैसे ही लाठी लेकर चोरों की तरफ बढ़े इसी दौरान अज्ञात चोरों ने इन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने डायल-112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उपेंद्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

काफी सक्रिय रहता है तेल कटवा गिरोह

बताया जा रहा है कि एनएच के किनारे तेल कटवा गिरोह काफी सक्रिय रहता है। कुछ दिन पहले भी इसी थाना थाना क्षेत्र में भी एक लाइन होटल पर ट्रक से तेल काटने के दौरान विरोध करने पर एक बच्चे को बदमाशों ने गोली मार दी थी। ठीक उसी प्रकार कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास भी बीती रात इसी तरह की घटना घटी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस उन गिरोह का खुलासा कर पाती है या नहीं। कोटवा थानाध्यक्ष प्रतियूष कुमार विक्की ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा होटल संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला आया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : पटना IT ऑफिस में CBI की रेड, इंस्पेक्टर सहित हिरासत में 2, घूस का मामला

सोहराब आलम की रिपोर्ट