Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान को 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान को 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी। महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान के लिए बसंत पंचमी पर सोमवार की सुबह से ही अखाड़ों के साधु-संतों के साथ ही आम श्रद्धालुओं का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने का क्रम जारी है।

सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की आधिकारिक पुष्टि की गई है। इसी के साथ अब तक बीते पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में अब तक पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की संख्या 35.59 करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गई है।

बसंत पंचमी पर संगम में 12 जिलों के डीएम संभाल रहे कमान

बीते मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ हादसे से सबक लेते हुए यूपी सरकार और मेला प्रबंधन ने महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए बसंत पंचमी पर आज सोमवार को तय मुहूर्त पर शुरू हुए डुबकी लगाने के क्रम के दौरान पूरी व्यवस्था संभालने को विशेष टीमें तैनात की गई है। कुल 12 जिलों के डीएम महाकुंभ में उमड़े आस्था एवं श्रद्धा के सैलाब को फ्रीक्वेंट मूवमेंट के तर्ज पर गतिमान बनाए रखने में जुटे हैं।

कुल 15 आईएएस और 85 पीसीएस अधिकारी मेला क्षेत्र में व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को मैदान में उतरकर कमान संभाले हुए हैं। साथ ही पुलिस टीमें भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हैं। महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए सोमवार सुबह पौ फटने से पहले ही सभी 13 अखाड़ों का संगम पहुंचने का क्रम शुरू हुआ।

‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाते साधु-संत अपने अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप संगम तट पर तय शेड्यूल एवं निधारित रूट से होकर भारी सुरक्षा निगरानी में पहुंचे। फिर शुरू हुआ अखाड़ों के तीसरे अमृत स्नान का भव्य-दिव्य कार्यक्रम। बसंत पंचमी पर हिलोरें ले रही सनातनी आस्था गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी पर देखते ही बनी।

सीएम योगी की फाइल फोटो
सीएम योगी की फाइल फोटो

अमृत स्नान पर CM Yogi ने दी अखाड़ों का बधाइयां…

CM Yogi आदित्यनाथ प्रातः साढ़े 3 बजे से लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं। साथ ही CM Yogi आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों एवं मेला प्रबंधन को दे रहे हैं।

प्रथम अखाड़े का अमृत स्नान सकुशल संपन्न होते ही संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पूज्य संतों और श्रद्धालुओं पे की गई। इसके बाद CM Yogi आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर संगम में तीसरे अमृत स्नान के लिए साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए बधाई संदेश दिया।

अपने बधाई संदेश में CM Yogi ने कहा कि – ‘पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! …ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, माँ वीणावादिनी से यही प्रार्थना है।

…महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!

…भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है’।

बसंत पंचम पर संगम में स्नान के दौरान पुष्प वर्षा का एरियल व्यू।
बसंत पंचम पर संगम में स्नान के दौरान पुष्प वर्षा का एरियल व्यू।

संगम में सुबह से बसंत पंचमी पर अखाड़ों का भव्य-दिव्य अमृत स्नान जारी…

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए प्रत्येक अखाड़े को पवित्र जल में 40 मिनट का समय आवंटित किया गया है। इसमें पहले जुलूस अपना अनुष्ठान पूरा करते हुए सुबह 8.30 बजे तक अपने शिविरों में लौट गया। अगली पंक्ति में बैरागी संप्रदाय के अखाड़े हैं, जिनका स्नान क्रम सुबह 8.25 बजे शुरू हुआ।

जुलूसों में अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा और अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा शामिल हैं। इनकी बारी अंतिम समूह के पवित्र जल में प्रवेश करने से पहले दोपहर 12.35 बजे खत्म होनी है। वसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान कर रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर रहे हैं। इस बीच अखाड़ों का क्रमवार स्नान जारी है।

बसंत पंचमी पर संगम में महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान का दृश्य।
बसंत पंचमी पर संगम में महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान का दृश्य।

त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार पावन स्नान कर रहे हैं। सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के अनुसार कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं औृर बाकी अखाड़े अपने क्रम के मुताबिक स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं।

अब जूना अखाड़ा स्नान के लिए संगम पहुंच चुका है। अब जूना अखाड़े का स्नान शुरू हो गया है। जूना अखाड़े का स्नान हो चुका है। सबसे पहले महानिर्वाणी फिर श्री निरंजनी के बाद अब जूना अखाड़े ने स्नान किया है। जूना अखाड़े के नागा साधु वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान किया।

Related Articles

Video thumbnail
सांसद मनीष जायसवाल 101 जोड़े को दिला रहे शादी के साथ वचन, शादी के मंडप पर पहुंचे जोड़े- LIVE
26:16
Video thumbnail
धनबाद: भूमि विवाद में फंसा था मंदिर मस्जिद निर्माण, पुलिस की पहल से विवाद खत्म
03:40
Video thumbnail
धनबाद: लाभुकों को नहीं मिले आवास, विधायक से लगाई गुहार
03:50
Video thumbnail
केंद्रीय बजट से युवा निराश कहते राजद ने उठाये सवाल, पूर्व IPS संजय रंजन आजसू छोड़ गये राजद में
03:56
Video thumbnail
101 जोड़ों की शादी सम्पन्न करने के बाद पंडित ने क्या कहा, सुनिए
03:07
Video thumbnail
बजट को लेकर लोजपा - आर का बयान, कहा - बजट से बिहार को होगा फायदा
01:23
Video thumbnail
चतरा : टंडवा में न'क्स'लियों ने मचाया तांडव, इलाके में दहशत का माहौल News @22SCOPE @22scopestate
03:34
Video thumbnail
चौकीदार बहाली को लेकर मेडिकल टेस्ट में देरी, क्या कह रहे अभ्यर्थी देखिये
08:54
Video thumbnail
CM नीतीश लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे मांझी के आवास, मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा सुनिए.
10:13
Video thumbnail
रांची में 10 अंचल कार्यालय में लगाया गया दाखिल खारिज शिविर, जमीन से संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन
03:56
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -