42.4 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

मजदूर दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेहनतकश श्रमिकों को दी शुभकामनाएं

मजदूर दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेहनतकश श्रमिकों को दी शुभकामनाएं

Ranchiराज्यपाल रमेश बैस ने मजदूर दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को अपनी  शुभकामना दी है. राष्ट्रनिर्माण में लगे कामगारों को संबोधित करते राज्यपाल रमेश बैस ने लिखा है कि “राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं. राज्य व राष्ट्र की उन्नति में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रमिकों का कठोर परिश्रम व समर्पण राष्ट्र की समृद्धि का प्रतीक है।सभी श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.“

22Scope News

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों और मेहनतकश श्रमिकों को विश्व श्रमिक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है.

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का केंद्र हमारे श्रमिक, न दिन देखते हैं, न रात. न सुबह, न शाम. बस अपने खून-पसीने से देश को मजबूत करते रहते हैं. सीमाओं पर विकट परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत और कुशलता का लोहा मनवाते हैं. देश के हमारे मजबूत स्तंभ सभी श्रमिकों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.

क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस

हर साल 1 मई (1 May Labour Day) को पूरी दुनिया मजदूर दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन को लेबर डे, श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस (Majdoor Diwas) के नाम से भी जाना जाता है. मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में मजदूरो के संघर्षो और उनके योगदान को याद किया जा सके.

साल 1886 में अमेरिका मे मजदूरों का आंदोलन शुरू हुआ जिसके बाद यह तय किया गया कि हर मजदूर से प्रतिदिन केवल 8 घंटे ही काम लिया जा सकेगा. हालांकि यह बातें कहने और सुनने में तो अच्छी लगती हैं लेकिन वास्तविकता कहीं न कहीं इससे भिन्न हैं.

रिपोर्ट- मदन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles