गुमलाः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वे जयंती पर गांधी पार्क स्थित बापू की प्रतिमा पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित जिले के अधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर डीसीएलआर, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई विभागीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

उपायुक्त द्वारा “स्वच्छ गुमला, सुन्दर गुमला” के तहत सभी अधिकारियों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के विद्यार्थी भी मौजूद रहे. विद्यार्थियों ने उपायुक्त और अधिकारियों के समक्ष गांधी के आदर्शों और उनके जीवनी पर भाषण और कविता सुनाई. इस दौरान विद्यार्थियों ने “भारत को स्वच्छ बनाना है, हम सबने ठाना है” जैसे नारे भी लगाए. साथ ही स्वच्छ गुमला बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया. उपायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर वहां उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं को गांधी जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन के कठिन परिस्थिति में भी हार ना मानते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी.
रिपोर्टः अमित राज















