NEET छात्रा की मौत पर प्रशांत किशोर पहुँचे पतियावां, परिजनों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की रखी मांग
जहानाबाद : जन स्वराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को जहानाबाद के पतियावां गांव में पटना के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत की शिकार हुई छात्रा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें न्याय दिलाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमलोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार को न्याय मिलना चाहिए। पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति बिल्कुल बदल गई है।
रिपोर्ट के आधार पर नये सिरे से पुलिस करे जांच
पुलिस को अब नए सिरे से जांच करनी चाहिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि सेक्सुअल हैरेसमेंट से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिजन छात्रा की मौत में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ रेप भी हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वर्तमान जांच अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं और केस वापस लेने की बात कह रहे हैं।
पुलिस प्रशासन पर जांच में चुक का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि और जिन्होंने बताया कि छात्रा की आयु 17 वर्ष 4 महीना होने के की बात बताने के बावजूद पुलिस द्वारा उसे 18 साल लिखा गया है। प्रशांत किशोर ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है तो उसे सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोग कल पीड़िता के परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करेंगे, ताकि हर हाल में बच्ची को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि न्याय नहीं मिला तो जन सुराज पार्टी संविधान के दायरे में रहकर हर आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा।
कल सांसद पप्पु यादव भी पहुँचे थे पीड़िता के गांव
गौरतलब हो कि हत्या के बाद यह मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। कल सांसद पप्पु यादव ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर सरकार पर कई आरोप लगाये थे।
मुज़फ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights

