चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री का तुफानी दौरा,नोखा,बिक्रमगंज,नवीनगर और दिनारा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री का तुफानी दौरा,नोखा,बिक्रमगंज,नवीनगर और दिनारा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

22 Scope News Desk : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुफानी दौरा करते हुये कई जनसभा को संबोधित किया है और एनडीए प्रत्याशी समर्थन में वोट की अपील की।
नोखा मे जेडीयू के नागेन्द्र चन्द्रवंशी, विक्रमगंज में जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह ,नवीनगर सीट से जेडीयू के चेतन आनंद  और दिनारा विधानसभा सीट से रालोमो प्रत्याशी श्री आलोक कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा की। नीतीश के साथ मंच पर मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजुद थे।

Goal 7 22Scope News

जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा की जनता ने मन बना लिया है तीर पर बटन दबा कर फिर से सरकार बनाने का। जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है। वहीं नीतीश कुमार ने जनता का आह्वान किया और कहा कि बिहार की विकास यात्रा में सहभागी बनकर राज्य को “विकसित बिहार” बनाए।

G5TmjMSaUAA2ixc 1 22Scope News

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए पूरी तरह कटिबद्ध है। बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। बिहार के विकास में सबको साथ लेकर चलने का आह्वान करते हुए राज्य में पुनः मजबूत एनडीए सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।

G5Tdp7zb0AEbfrX 22Scope News

मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ, बोले सबके लिये काम किया

मुख्यमंत्री ने अपार भीड़ को संबोधित करते हुये विपक्ष पर हमला किया और बोले हमने हर आम और खास के लिये काम किया, चाहे शिक्षा,सड़क,बिजली, स्वास्थ्य या अन्य आधारभूत जरूरी चीजों की बात करे। सब जगह विकास हुआ और जो काम कही बचा है उसको भी पूरा करने का काम किया जा रहा है।

G5TYkmhbYAAV2Ca 1 22Scope News

मुख्यमंत्री ने रिकार्ड तोड़ मतदान की अपील की

मुख्यमंत्री ने रिकार्ड तोड़ मतदान पर जनता का आभार जताया और बोले अंतिम चरण में भी अपना जोश बरकरार रखिये और विकास और सुशासन को चुनिये। विरोधियों के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। महिला वोटरों को सचेत करते हुये कहा आपलोग अपने रोजगार को बढ़ाईये हम और पैसा देंगे। जिससे आपका और काम बढ़ेगा।

न लौटानी है राशि, न ही लगेगा कोई सूद — नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार के हर परिवार की एक महिला को आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 51 लाख पात्र महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। याद रखें, यह राशि सहायता के रूप में दी गई है, इसे न लौटाना है और न ही इस पर कोई ब्याज लगेगा। मुख्यमंत्री ने नारा दिया — न लौटानी है राशि, न ही लगेगा कोई सूद

पहले समाज में डर और भय का माहौल था

महिलाओं को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने पूछा य़ाद है ना पहले क्या स्थिति थी महिलाओं की। शाम में महिलायें निकलती थी क्या? हमारी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिये शिक्षा,रोजगार से लेकर नौकरी में आरक्षण देने का काम किया। खेल में प्रतिभावान महिला और पुरूष खिलाड़ियों को नौकरी दे रहे हैं।

महिलाओं को नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की

वर्ष 2016 से हमलोगों ने सभी सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इससे सरकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में भी लड़कियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है।

हर जगह विकास की बयार, फिर से एनडीए सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह विकास की बयार बह रही है फिर से एनडीए की ही सरकार बनने वाली है। बिहार के लिये आगामी पांच साल बहुत अहम है जिससें बिहार के विकास की रफ्तार तेज होगी।
हमने आप सभी के हित में मुफ्त में बिजली देने की व्यवस्था की है साथ में केन्द्र की सरकार भी बिहार के विकास के लिये कृत संकल्पित है।

ये भी पढ़े :  मुखिया पति की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

 

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img