बिहार के तर्ज पर आकलन सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जाय : ऋषिकांत तिवारी

आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक में विभिन्न मांगो को लेकर रणनीति की घोषणा

रांची: आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की एक आवश्यक बैठक रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित की गई |

बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी एवं संचालन प्रदेश महासचिव जशिम अंसारी ने किया ।इस बैठक में झारखंड सरकार से झारखंड के सहायक अध्यापकों को एक मांग वेतनमान बिहार नियमावली के तर्ज पर एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक को वेतनमान के समतुल्य मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर चर्चा किया गया |

इसके साथ ही अन्य संगठनों से समन्वय पर चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया की अगर समन्वय की बैठक शीर्ष नेतृत्वकर्ता द्वारा निष्पक्ष रूप से बुलाया जाता है तो आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ सहायक अध्यापकों के हितार्थ समन्वय बैठक में शामिल होगा ।

सहायक अध्यापकों के और भी विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श हेतु चर्चा की गई जिसमे आकलन सफल सहायक अध्यापक को बिहार के तर्ज पर सीधे वेतनमान एवं जे टेट के समतुल्य मान्यता ।आकलन परीक्षा का प्रमाण पत्र जारी करना एवं अक्टूबर माह से आकलन सफल सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10% शीघ्र बढ़ोतरी ।

आकलन परीक्षा परिणाम त्रुटि में संशोधन करते हुए 4 हजार आवेदक को संशोधित करते हुए परिणाम प्रकाशित करना एवं जल्द दूसरे आकलन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करना । नौडीहा छतरपुर के 500 सहायक अध्यापकों का मुद्दा ।NC मुद्दा।शहरी क्षेत्र के 4% मानदेय बढ़ोतरी एवं मेडिकल छुट्टी का मुद्दा।

कोरोना काल 2019 से मृत सहायक अध्यापकों के परिजनों को तत्काल अनुकंपा का लाभ देते हुए उनके परिवार की एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 2 लाख मुआवजा राशि | 2019 के बाद सेवा ने सहायक अध्यापकों को 5 लाख एक मुस्त राशि
विभिन्न मांगों को लेकर आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ द्वारा कार्यक्रम की रणनीति घोषणा की गई :- 31/03/2024 तक संकुल प्रखंड एवं जिला स्तर पर सांगठनिक चुनाव करते हुए बैठक आयोजित करना | 10 12 2023 (रविवार )के सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायकों को अपने मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपना |
13 12 2023 (बुधवार) सत्ता दल के कार्यालय आरजेडी, झामुमो,कांग्रेस, परियोजना कार्यालय,मुख्यमंत्री कार्यालय आदि को मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन देना |

16 12 2023 (शनिवार) को एक दिवसीय धरना परियोजना कार्यालय आकलन परीक्षा हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में | 29 12 2023 (शुक्रवार) को राज्य सरकार के चौथे स्थापना दिवस के दिन अगर सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा की जाती है तो सरकार की जयकार किया जायेगा नही, घोषणा नही किए जाने पर फिर पूरे झारखंड के गांव पंचायत प्रखंडों में सरकार द्वारा किए गए वादाखिलाफी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

झारखंड राज्य आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की प्रदेश कमिटी ने विचार विमर्श उपरांत निर्णय लेते हुए तमाम आकलन सफल और प्रशिक्षित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से कार्यक्रम का सफल आयोजन करने का विनम्र अपील किया है।

बैठक में ऋषिकांत तिवारी ( प्रदेश अध्यक्ष) जसीम अंसारी( प्रदेश महासचिव) शिवनाथ महतो ( प्रदेश कोषाध्यक्ष ) संजीव कुमार सिंह का बबलू सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार यादव, सियाराम सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार, मोहम्मद शकील खान, लाल सुमन, प्रसाद महतो, सुदेश्वर उरांव, सुषमा उरांव, प्रमोद सिंह, मिथिलेश कुमार दुबे, धर्मेंद्र सागर शर्मा, सविता कुमारी, ललन प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, रोशन लाल यादव, संजय कुमार सिंह, सूरत राम, संजय कुमार आदि सहायक अध्यापको ने बैठक में उपस्थित रहे।

Share with family and friends: