मंजेश कुमार
गया: वर्ष 2013 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी ‘स्पेशल 26’, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार अनुपम खेर के साथ मिल कर सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आमिर व्यवसायियों के यहां छापेमारी कर उनके रूपये पैसे और ज्वेलरी लूट लेते थे। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गया से। जहां ठगों ने आधुनिक तरीके से एक डॉक्टर को चूना लगाया दिया। ठगों ने ऐसा जाल फेंका कि डॉक्टर खुद ही चार करोड़ चालीस लाख रूपये साइबर ठगों के दिए खाते में ट्रांसफर कर दिया।
क्या है मामला
पूरा मामला है 31 जुलाई की जब नवादा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के पास एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि ‘हेलो सीबीआई से बोल रहे हैं। आपके खाते में अवैध और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा है। हम आपको एक खाता नंबर भेज रहे हैं सारा पैसा इस खाता में भेज दीजिये अन्यथा आपको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।’ डॉक्टर साहब इस कॉल से इतना डर गए कि उन्होंने अपने विभिन्न खातों से अलग अलग दिनों में साइबर ठगों के खाते में चार करोड़ चालीस लाख रूपये भेज दिए।
ठगी का अहसास
उन्हें ठगी का अहसास तब हुआ जब इधर से कॉल करने पर साइबर ठग सीबीआई अधिकारियों का मोबाइल बंद मिला। तब डॉक्टर ने गया के साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद साइबर डीएसपी ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई प्रारंभ की और बैंक से ठगों का केवाईसी निकाला। केवाईसी सत्यापन के बाद पुलिस ने साइबर ठगों का एक खाता जिसमें 60 लाख रूपये जमा हैं को फ्रिज भी कर दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में गया के एसएसपी कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि साइबर डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस ने अभी एक खाता को फ्रिज कर दिया है। बैंक से प्राप्त केवाईसी का सत्यापन किया जा रहा है फिर पुलिस जल्दी ही साइबर ठगों तक पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार भी कर लेगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘हेलो CBI से बोल रहे हैं’ और लुट गए गया के चिकित्सक, भेज दिया….
Film ‘Special 26 Film ‘Special 26 Film ‘Special 26
Film ‘Special 26 Film ‘Special 26