हजारीबागः लोक आस्था का पर्व छठ अब नजदीक आ चुका है। छठ को लेकर शहर में लोग पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल रहे है। पूजा को लेकर हजारीबाग में भी छठव्रती तैयारी में लग गए है। इसी दौरान पूजा को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक अनोखी पहल की गई। बाजार में यूथ विंग मंडली के युवकों के द्वारा बाजार में ₹11 के सेवा शुल्क पर पूजा सामग्री वितरित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मजदूर संघ ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ गोविन्दपुर एरिया 03 का किया घेराव
सेवा भाव के तहत 351 सूप का किया जाना है वितरण
इसके तहत सूप,नारियल और अन्य पूजन सामग्री वितरित की गई। मंडली के सदस्यों ने बताया कि छठ व्रत में सेवा के रूप में इस बार इन लोगों के द्वारा 351 सूप सहित पूजा सामग्री का वितरण किया जाना है। इसी को लेकर आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। इनका मानना है कि इनके द्वारा छोटे से सहयोग से लोक आस्था का छठ महापर्व में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर सेवा से जुड़ी कार्यक्रम किया जा रहे हैं ।
ये भी पढ़ें- छठ पर्व की खरीदारी करने आई महिला की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत