पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाआरती के माध्यम से लिया गया नदी संरक्षण का संकल्प

Ranchi:-नदियों के संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से “नदी संरक्षण अभियान” के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची के चुटिया के स्वर्णरेखा तट पर स्थित इक्कीसो महादेव में महाआरती का आयोजन किया गया.

हिन्दू युवा संघ, स्वर्णरेखा उत्थान समिति, श्री राम सेना एवम अन्य कई संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्णरेखा नदी के चट्टानों में उत्कीर्ण नागवंशी कालीन 21 शिवलिंगों को सांस्कृतिक धरोहर के रुप में मान्यता प्रदान करने की मांग के साथ ही राज्य की नदियों के संरक्षण के लिए जागरूकता प्रसार का संकल्प लिया.

स्वर्णरेखा तट पर महाआरती का आयोजन

विदित हो कि नदी संरक्षण अभियान के बैनर तले राज्य की नदियों को बचाने की मुहिम छेड़ी गई है, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरने वाली नदियों एवं नदी तटों पर स्थित मंदिर प्रांगण में महाआरती के आयोजन के साथ ही स्थानीय लोगों को नदियों के बचाने के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस की सुबह स्वर्णरेखा नदी में सफाई अभियान से की गयी और शाम को नदी की महाआरती के साथ इसकी समाप्ति हुई.

आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी, सुधीर शर्मा, धीरेन्द्र कुमार, मोहित चोपड़ा, निशांत यादव, अतुल पांडेय, प्रह्लाद भगत, विक्की शर्मा, रोहित सिंह, रतन केसरी, ऋषि शाहदेव, संजीव वर्मा, सोनू मिश्रा,  पुष्पा महली, ललिता ओझा, ममता देवी, पिंकी सिन्हा एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहें.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *