घोड़सवारी कर अम्बा प्रसाद ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
Ranchi-अपनी अनोखी अदा और तेवरों को लेकर चर्चा में रहने वाली बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घोड़े पर चढ़ कर विधान सभी पहुंच कर एक बार फिर से सनसनी फैला दी है.
अपने दुलारे घोड़े कुबेर की सवारी कर विधान सभा पहुंची अम्बा प्रसाद ने एक तरफ यूपी चुनाव के बाद एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ने की आंशका प्रकट की तो इसके साथ ही घुड़सवारी को महिला सशक्तिकरण से भी जोड़ा.
अम्बा प्रसाद ने कहा कि यूपी का चुनाव खत्म हो चुका है. एक बार फिर से आम जनता पर मंहगाई की मार पड़ने वाली है, पट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने वाली है, वैसे हालत में यह घोड़ सवारी और अन्य परंपरागत आवागमन का साधन ही हमें राहत दे सकता है. इस मंहगाई से के मार से मुक्ति दे सकता है.
हर महिला में है दुर्गा और झांसी
इसके साथ ही घोड़सवारी महिला सशक्तिकरण का भी एक बेजोड़ उदाहरण है. यदि महिलाओं को उचित शिक्षा और अवसर प्रदान किया जाय को महिला किसी से कम नहीं है और हम महिलाओं ने इसे बार-बार साबित किया है. जरुरत है सिर्फ समान अवसर और शिक्षा देने की. हर महिला में दुर्गा और झांसी है.
रिपोर्ट शाहनवाज
Highlights