Jamshedpur-ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस पर किन्नरों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर किन्नर समाज को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग की. शुभकामना फाउंडेशन के बैनर तले एकत्रित हुए किन्नरों ने जिला प्रशासन पर किन्नरों की उपेक्षा करने और मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का आरोप लगाया और कहा कि जिला प्रशासन ने किन्नरों को कोरोना का टीका भी उपलब्ध नहीं करवाया.
किन्नरों का कहना है कि 15 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में किन्नरों के साथ सभी भेदभाव को समाप्त करने का आदेश दिया है. बावजूद इसके किन्नर समाज आज भी अपेक्षित है. उन्हें मूलभूत जरूरी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो किसी के पास वोटर कार्ड नहीं. यहां तक कि उन्हें राशन कार्ड भी मुहैया नहीं कराया गया है. सामाजिक सुरक्षा से लेकर जरूरी दवाइयां और इलाज के लिए भी सरकार और प्रशासन से फरियाद लगानी पड़ती है. इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
रिपोर्ट- लाला जबीं