गया : गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहरी गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद मामले में दो पक्षों में मारपीट और दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि 14 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं इस मामले में एसएसपी आशीष भारती खुद घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे घटनाक्रम को विस्तृत रूप से जानकारी ली।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के कई लोगों के द्वारा फायरिंग किया गया था। इस मामले में एक पक्ष के युवक को पेट में गोली लगी थी। बता दें कि गुरुवार की सुबह जमीन विवाद मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जहां एक पक्ष के द्वारा दर्जनो आसामाजिक तत्वों को बुलाकर दिनदहाड़े फायरिंग किया गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
आशीष कुमार की रिपोर्ट