भारी मात्रा में नगद रुपए व जेवरात के साथ एक गिरफ्तार

भारी मात्रा में नगद रुपए व जेवरात के साथ एक गिरफ्तार

अररिया : अररिया-फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 लाख 66 हजार 730 रुपए नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात के साथ हिरासत में लिया है। सोमवार के शाम सुभाष चौक पर पुलिस की ओर से वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में झोला लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर जब उनके झोले की तलाशी ली तो झोले में से 22 लाख 66 जाकर 730 रुपए और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात मिले हैं। इस बात की जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी है।

फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार का रहने वाला गौतम स्वर्णकार पिता स्व. सुदन स्वर्णकार है। डेढ़ किलो चांदी के जेवरात की कीमत करीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एफएसटी और फारबिसगंज थाना पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में पैदल ही झोला लेकर गुजरने पर पुलिस को शक हुआ और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके झोले से भारी मात्रा में नगद रुपए के साथ जेवरात मिले। फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के जांच में एफएसटी के अलावे फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई रंजन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव को लेकर अररिया में पुलिस और सीआईएसएफ ने किया फ्लैग मार्च

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: