Egg की आड़ में शराब, नवादा में इतने बोतल के साथ एक गिरफ्तार

Egg

नवादा: नए वर्ष के नजदीक आते ही पूरे राज्य में शराब के अवैध कारोबार में काफी वृद्धि देखी जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में वृद्धि को देखते हुए पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है और नए वर्ष के अवसर पर बेचने के लिए शराब का स्टॉक जमा करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। नवादा में अंडा की आड़ में शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से 53 बोतल शराब भी बरामद किया है।

मामले में मद्य निषेध अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में शुक्रवार की देर शाम रजौली थाना क्षेत्र के बुढियासाख जंगली क्षेत्र में नाकेबंदी की गई और इस दौरान एक बाइक पर 53 बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र निवासी पिंटू यादव के रूप में बताई है। शराब तस्कर बाइक पर एक बोरा में अंडा के साथ शराब की बोतलें छिपा कर रखा था। बरामद शराब की मात्र 19.875 लीटर है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    बेरहमी की हद: Begusarai में अपराधियों की करतूत जान कांप जाएगी रूह…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Egg Egg

Egg

Share with family and friends: