Friday, July 18, 2025

Related Posts

बैंक लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार बरामद

[iprd_ads count="2"]

गयाजी : गयाजी में मंगलवार की देर शाम मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसवां गांव में स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर पांच लाख रुपए लूटकर भागने के दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि पैसों से भरा पांच लाख भी बरामद कर लिया गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा। फरार अपराधियों की पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार अपराधी परैया थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है उसके जेब से भी 50 हजार बरामद किए गए। वहीं अपराधी पकड़े गए अपराधी के पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बैंक लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार बरामद

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया जा रहा है – सिटी SP रामानंद कुमार

सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया जा रहा है। वहीं फरार अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हथियार के बल पर बैंक लूटने का प्रयास तीन अपराधियों के द्वारा किया गया था। पैसे से भरा बैग लेकर बाहर भाग रहे थे। तभी ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी को पकड़ लिया गया है जबकि पैसों से भरा बैग भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 50 हजार भी नगद बरामद हुए हैं। वहीं दोनों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद इसमें लाइनर की भूमिका भी रही होगी उसकी भी पता किया जाएगा।

बिहार के गयाजी से 4 वियतनामी यूट्यूबर गिरफ्तार

बिहार के गयाजी से चार वियतनामी युटयुबरों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर जान मारने की नीयत से अपने ही देश के एक यूट्यूबर पर हमला करने का आरोप है। इस मामले की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपित चारों विदेशी यूट्यूबरों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैंक लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार बरामद
बिहार के गयाजी से 4 वियतनामी यूट्यूबर गिरफ्तार

गयाजी में चार विदेशी यूट्यूबर गिरफ्तार

गयाजी में चार विदेशी यूट्यूबरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी यूट्यूबर वियतनामी है। इन्होंने अपने ही एक देश के एक वियतनामी यूट्यूबर पर बोधगया थाना क्षेत्र में जान मारने की नीयत से हमला किया था। इस घटना में वियतनामी यूट्यूबर अन्ह तुआन बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बोधगया थाना में कांड संख्या 515/25 दर्ज कराई गई थी।

केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई

पीड़ित वियतनामी यूट्यूबर के लिखित शिकायत पर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बोधगया थाना की पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपित चारों वियतनामी युटयुबरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वियतनामी यूट्यूबरों में बीती वान सांग, वान कान सेनह, तरान हाई और वान तवान शामिल है।

यह भी देखें :

वीडियो बनाने का सभी करते थे कार्य, कई बार हुआ है खून खराबा

जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विदेशी वियतनाम यूट्यूबर बोधगया पहुंचकर इस अंतरराष्ट्रीय स्थली पर वीडियो बनाने का काम करते हैं। वही, वीडियो बनाने के क्रम में आपस में मारपीट भी करते हैं। पूर्व में कई बार कम खून खराबा इनके बीच हो चुका है। एक वियतनामी यूट्यूबर को पूर्व में ही घायल कर दिया गया था। चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। वियतनामी यूट्यूबरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई और जानलेवा हमला किया गया तो पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए चारों वियतनामी यूट्यूबरों की गिरफ्तारी कर ली है। गया के सिटी एसपी ने कहा है कि इन्हें पूर्व में भी चेताया गया था, लेकिन यह बाज नहीं आ रहे थे। उनकी इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।

4 वियतनाम युटुबरों की हुई है गिरफ्तारी : सिटी एसपी

इस संबंध में गया के सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि बोधगया घूमने आए चार विदेशी यूट्यूबरों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार यूट्यूबर सभी वियतनामी है। इन पर अपने ही देश के यूट्यूबर पर जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है। मामले को लेकर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों वियतनामी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़े : गोपाल खेमका हत्याकांड : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, गांधी मैदान SHO निलंबित

आशीष कुमार की रिपोर्ट