बरकट्ठा में वित्तरहित शिक्षकों ने की एकदिवसीय शैक्षणिक हड़ताल

बरकट्ठा

बरकट्ठा. संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। स्कूल के एचएम मुजीब अंसारी ने बताया कि हमलोग अपने विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में अनुदान की राशि 75% बढ़ाने, कमेटी एवं तत्कालीन मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो द्वारा अनुमोदित संचिका जो एक वर्ष से विभाग में पड़ा है, उसे यथाशीघ्र कैबिनेट में भेजने। वहीं संस्थाओं के शिक्षक कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। साथ ही अनुदान की राशि सीधे शिक्षक एवं कर्मचारियों के खाते में भेजा जाए शामिल है।

इस दौरान हड़ताल में विद्यालय के सहायक शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद,रामकुमार पाण्डेय, समसुद्दीन अंसारी, उपेंद्र कुमार पाण्डेय, विंतोष कुमार, मनीष कुमार, रामकुमार मुर्मू, विष्णुकांत पाण्डेय और आदेशपाल अनीता बास्के मौजूद रहें।

बरकट्ठा से पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट

Share with family and friends: