औरंगाबाद : औरंगाबाद में बुधवार की रात दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना एनएच-139 पर मुफसिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप की है। घायलों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गजबोर बिगहा निवासी सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार एवं मुन्ना कुमार के रूप में किया गया है। जबकि सनोज कुमार, विरेन्द्र कुमार और गोविंद कुमार की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के बभनडीह ग्राम निवासी के रूप में किया गया है। घटना के उपरांत मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान बभनडीह ग्राम निवासी गोविंद्र कुमार की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बारुण थाना के गजबोर बिगहा निवासी सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार और मुन्ना कुमार अंबा सत बहिनी मंदिर से एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह के उपरांत अपने घर लौट रहे थे। वहीं मुफसिल थाना क्षेत्र के बभनडि ग्राम निवासी सनोज कुमार, बिरेंद्र कुमार और गोविन्द्र कुमार अपने घर से एक बाइक पर सवार होकर अंबा के सतबहिनी मंदिर में होने वाली शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। तभी दोनों बाइक की चतरा मोड़ के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे गोविंद्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वही गोविंद कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि घटना की खबर मौके पर पहुंची फसल थाना की पुलिस गोविंद कुमार की शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े : एक युवक को जुलूस के दौरान तमंचा लहराना पड़ा महंगा, कारतूस के साथ गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट