गुमला में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

गुमला : गुमला में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल। सिसई थाना क्षेत्र के महुआ डीपा नेशनल हाईवे के बाईपास में शाम टोली मोड़ के पास मंगलवार अपराह्न 2 बजे सड़क दुर्घटना में आरकेडी कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले बनारसी यादव डाल्टनगंज निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसी दुर्घटना में रेड़वा निवासी शिव साहू गंभीर रूप से घायल हो गये।

बेकाबू ट्रक की चपेट में आए बाईपास सड़क में कार्यरत दोनों मजदूर

यह घटना तब घटी जब आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर बाईपास सड़क में काम कर रहे थे।उसी समय रांची से गुमला की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक सीजी 04 एन एच 9513 तेज रफ्तार में आई और बनारसी यादव एवं शिव साहू को अपने चपेट में ले लिया जबकि एक और मजदूर अनिल गिरी तेजी से कूद कर अपनी जान बचाई।

दुर्घटना में घायल शिव साहू को रेफरल अस्पताल सिसई लाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

गुमला में सड़क दुर्घटना के शिकार घायल को देखने जुटे लोग।
गुमला में सड़क दुर्घटना के शिकार घायल को देखने जुटे लोग।

ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाकारी बेकाबू ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। दुर्घटना के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर भागने लगा जिसका पीछा किए जाने पर ट्रक को खड़ा कर वह भागने लगा। उसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ा गया।

दुर्घटना की सूचना पाकर घायल को देखने गुमला रेफरल अस्पताल पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाड़ा
दुर्घटना की सूचना पाकर घायल को देखने गुमला रेफरल अस्पताल पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाड़ा

घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाड़ा  रेफरल अस्पताल पहुंची और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img