Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

चैनपुर में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

चैनपुर. थाना क्षेत्र के कातिंग मोड़ के समीप दो बाइकों में हुई सीधी भिड़ंत में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गये हैं। मृतक में चैनपुर किरतोटोली निवासी सुजल उरांव (15) है, जबकि घायलों में मुरूमकेला गांव निवासी रविंद्र सिंह, कांसीर निवासी विनोद सिंह उर्फ अजय सिंह व चैनपुर के कुल्ही गांव निवासी बबलू कुमार है।

चैनपुर में हादसे में एक की मौत

घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया, जहां डॉक्टर प्रेमचंद्र भगत ने सुजल उरांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं रविंद्र सिंह व विनोद सिंह का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है, जबकि बबलू उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में घायल रविंद्र सिंह ने बताया कि वह, सुजल उरांव व विनोद सिंह बाइक पर सवार होकर बेंदोरा जाने के क्रम में कातिंग मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बबलू कुमार की बाइक से सीधी भिडंत हो गयी, जिससे वे घायल हो गये। इस दौरान सुजल उरांव की मौत हो गयी।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe