Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बूढ़ी गंडक नदी में 2 अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक की मौत, दूसरे का तलाश जारी

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बूढ़ी गंडक नदी में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे का तलाश जारी है। पहली घटना राजापुर सिकरहुला बूढ़ी गंडक नदी की है। यहां भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-16 निवासी 50 वर्षीय संजीव पासवान की मौत डुबने से हुई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वे स्नान के लिए राजापुर बूढ़ी गंडक नदी में गए थे। जिसमें संजीव पासवान का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण ने उनके शव को नदी से बाहर निकाला।

Goal Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे

वहीं घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमृतेश कुमार, उप प्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया दीपक कुमार और वार्ड सदस्य अमित पासवान आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। वहीं दूसरी घटना मलह डीह बूढी गंडक नदी की है। यहां जितेंद्र सहनी की 10 वर्षीय पुत्री दर्पण कुमारी उर्फ शिवानी कुमारी स्नान करने के दौरान डूब गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चार बच्चों के साथ वह नदी में स्नान कर रही थी। इसमें तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं नदी में डूबे दर्पण कुमारी उर्फ शिवानी की स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़े : मामूली विवाद को लेकर डॉक्टर के स्टाफ व युवक में मारपीट, फिर चली गोली, मौत…

यह भी देखें :

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe