नालंदा : बॉलीवुड के पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि के मौके पर बिहारशरीफ के डाकबंगला मोहल्ला स्थित नालंदा नाट्य संघ में एक शाम मुकेश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंगलवार की देर रात तक चले इस कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। नालंदा नाट्य संघ पिछले कई दशकों से विलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को जीवित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर दो दिनों तक नाटक का मंचन किया जाता है। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जाता है।
यह भी पढ़े : नालंदा में पत्नी के साथ बाइक से जा रहे पत्रकार को मारी गोली
यह भी देखें :
राजा कुमार की रिपोर्ट