सिमडेगा. जिले में सांप काटने से एक और मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इलाज में लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गयी। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत परवाह गांव निवासी 21 वर्षीय रोशन कुल्ला नामक युवक को 4:00 बजे सुबह सांप ने काटा था। इसके बाद परिवार वाले एंबुलेंस को कॉल की, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने मरीज को टेंपो से जलडेगा अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल में किसी प्रकार का इलाज नहीं किया गया और उसे एंबुलेंस से सिमडेगा भेज दिया।
इधर सिमडेगा सदर अस्पताल लाने के दौरान इलाज में लेट होने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि समय पर अगर इलाज मिलती तो उनका बेटा जिंदा रहता।
अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट