पटना : बिहार के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है। ये सन्नाटा लोगों की उदासीनता से नहीं बल्कि सरकार के एक नियम के कारण है। जिसका सीधा असर रजिस्ट्री कराने वालों के ऊपर पड़ा है। राजधानी के छज्जूबाग में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में जहां, पहले प्रतिदिन 150 के करीब रजिस्ट्री हुआ करती थी, वहां इस संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऑफिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए नियम के लागू होने के बाद पूरे दिन में महज 20 से 25 रजिस्ट्री ही हो पा रही है।
बता दें कि बिहार सरकार ने रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के तहत जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन का म्यूटेशन होगा, वहीं जमीन की बिक्री करने के लिए योग्य है। सरकार के ऐसा मानना है कि बिहार, जमीन के मामले में काफी संवेदनशील राज्य है। सरकार के इस नियम के बाद किस तरह के हालात हैं, पटना रजिस्ट्री ऑफिस में इसका जायजा लिया।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट