भोजपुर: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद तीनों जख्मी को इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के तरारी वार्ड नंबर 3 निवासी अरुण कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है एवं वह बीए पार्ट थर्ड का छात्र था।
जबकि ज़ख्मियों में उसी थाना क्षेत्र के तरारी गांव वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र सिंह का 19 वर्षीय पुत्र व मृतक का दोस्त प्रकाश कुमार, दूसरे बाइक पर सवार इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी राजू शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं विनोद साह का 20 वर्षीय पुत्र संटू कुमार शामिल है।
उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को कुरमुरी गांव के समीप सड़क के बीचों-बीच रख जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर सिकरहटा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। वहीं सड़क जाम के दौरान सिकरहटा थाना में कार्यरत एक प्रशिक्षु दरोगा द्वारा लोगों पर लाठी भी चार्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व MLC सत्येन्द्र कुशवाहा की 7वीं पुण्यतिथि पर जुटेंगे कार्यकर्ता
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
Road Accident Road Accident Road Accident
Road Accident