दरभंगा : दरभंगा जिले में एक साथ बिजली के करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। एक घटना इंडस्ट्रियल एरिया धरमपुर के सोहन यादव के एल्युमिनियम फैक्ट्री में बर्तन बना रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में काम कर रहे मृतक कर्मी की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी अरुण सिंह के रूप में कई गई है। वहीं मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा बर्तन फैक्ट्री में काम किया करता था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।

दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है, मकान में लोहे छड़ बांध रहे युवक की मौत
वहीं जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है जहां एक निर्माणाधीन मकान में लोहे छड़ बांध रहे युवक की मौत बिजली के तार में सटने से हो गई है। इसकी पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आंकोपुर निवासी श्रवण पंडित के रूप में की गई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन डीएमसीएच पहुंच गए हैं। जहां दोनों के परिजन दहाड़ मार कर विलाप करते नजर आए।
अरुण प्रतिदिन की तरह ही काम करने फैक्ट्री गया था, अचानक करंट लगने से मौत – मां
मृतक की मां मंजू देवी ने बताया की उनका बेटा अरुण प्रतिदिन की तरह ही काम करने फैक्ट्री गया था। आज अचानक उसकी करंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है। फैक्ट्री से लोगों ने फोन करके बताया कि आपका बेटा डीएमसीएच में भर्ती है। जब हमलोग पहुंचे तबतक मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी। उसके दो बच्चे हैं। अब इसका लालन पालन कौन करेगा, कहकर दहाड़ मारकर रोने लगती है। पत्नी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था।
यह भी देखें :
पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
वहीं दूसरे घटना में हुई मौत में मृतक श्रवण का भाई चंदन पंडित ने बताया की इसका भाई कुछ युवकों के साथ काम करने गया दिल्ली मोड़ के पास गया था। एक निर्माणाधीन मकान के छत पर लोहे का सरिया पहुंचाने के क्रम में सरिया हाईवोल्टेज तार सट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक झुलस गया है। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इधर, मौके पर पहंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दोनों के परिजन पहुंच चुके हैं आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़े : नवविवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights
















