Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

छठ महापर्व के मद्देनजर 06 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Patna-छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के

लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

इसी कड़ी में पूर्व में सूचित पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा

और 06 पूजा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा जिसकी विवरण निम्नानुसार है.

पूजा स्पेशल ट्रेनों से भीड़ कंट्रोल करने की कोशिश

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर छठ स्पेशल कोटा से दिनांक 31 अक्टूबर एवं 05 नवंबर, 2022

को कोटा से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा छठ स्पेशल दानापुर से 01 एवं 06 नवंबर, 2022 को 21.30 बजे

प्रस्थान कर अगले दिन 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 06549 यशवंतपुर-दानापुर छठ स्पेशल यशवतंपुर से 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर, 2022 को 08.00

बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 06550 दानापुर-यशवंतपुर छठ स्पेशल दानापुर से 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर, 2022 को

17.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 05553 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ स्पेशल सहरसा से

दिनांक 03 नवंबर, 2022 को 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 04074 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल दिल्ली से दिनांक 31

अक्टूबर, 2022 को 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

सेवा या राजनीति,छठ पूजा को लेकर रघुवर और सरयू के समर्थकों के बीच जंग

दरभंगा से आनंद विहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन