Ranchi : राजधानी रांची में 31 अगस्त तक कुछ ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहेंगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा। रांची रेल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि आद्रा मंडल में दक्षिण पूर्व रेलवे का विकास कार्य चल रहा है जिसके कारण रोलिंग ब्लॉक रहेगा।
ये भी पढ़ें- Giridih : सेल्फी का चक्कर मौत से टक्कर, ट्रेन से कटकर युवक का हाथ शरीर से हुआ अलग, युवक गंभीर…
Ranchi : टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
इसको देखते हुए 28,30 और 31 अगस्त को ट्रेन नम्बर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस के मार्ग को बदलकर चांडिल, गुंडा बिहार से होते हुए मुरी होकर चलेगी। रुट बदलने से पहले यह ट्रेन चांडिल से होते हुए पुरुलिया, कोटशिला होते हुए मुरी होकर चलती थी। इसके अलाव एक अन्य ट्रेन नंबर 18035 और 18036 खड़गपुर, हटिया, खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा और हटिया वाले रुट पर बंद रहेगा।